पहलगाम में आतंकी हमले के बावजूद जम्मू जानेवाली ट्रेनें फुल
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भी धनबाद से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई है। आने वाली गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर की यात्रा के लिए लोगों ने पहले से ही...

धनबाद, मुख्य संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ उद्वेलित है। देश के लोग आक्रोशित तो हैं, लेकिन वे भयाक्रांत नहीं हैं। इसलिए धनबाद से जम्मू जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है। शुरुआत में एक-दो लोगों ने यात्रा टाली, लेकिन अगले दो महीनों तक धनबाद होकर जम्मूतवी जाने वाली किसी ट्रेन में जगह खाली नहीं मिल रही है। इसी माह के मध्य तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। लोगों ने छुट्टियों में कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने की योजना बनाई है। धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में अगले 60 दिनों की बुकिंग का हाल देखें तो इसमें 30 दिनों तक धनबाद से नोरूम है।
यानी यात्री चाहें भी तो उन तिथियों में वेटिंग का भी टिकट नहीं ले सकते हैं। इसी ट्रेन में थर्ड और सेकंड एसी में अगले 60 दिनों तक किसी भी दिन सीट खाली नहीं हैं। धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में भी 60 दिनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हमसफर में लंबी वेटिंग है। --- धनबाद से खुलनेवाली स्पेशल ट्रेन में मई में सभी सीट बुक धनबाद से सप्ताह में दो दिन खुलने वाली धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल में 24 मई तक की सभी सीट बुक हैं। जून में भी कई दिन यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन में सभी सीट बुक करा ली हैं। बहरहाल कश्मीर हमले के बावजूद ट्रेनों की बुकिंग पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। --- वैष्णो देवी जाने वालों के उत्साह पर कोई असर नहीं कश्मीर में हमले के बाद कुछ लोग जम्मू तो जा रहे हैं लेकिन वहां से कश्मीर जाने की जगह वैष्णो देवी और जम्मू के अन्य पर्यटक स्थानों पर घूम कर वापस धनबाद लौट जाएंगे। हालांकि बहुत लोग ऐसे भी हैं, जो वैष्णो देवी के बाद कश्मीर जाएंगे, या फिर सीधे कश्मीर के लिए रवाना हो जाएंगे। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो वैष्णो देवी के बाद कश्मीर की जगह हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक छटाओं का आनंद लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।