Revolutionary Smart Helmet Developed to Reduce Motorcycle Accident Deaths in India बीआईटी सिंदरी के छात्रों का इनोवेटिव स्टार्टअप वेलम हेलमेट सड़क हादसो में बनेगा जीवन रक्षक, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRevolutionary Smart Helmet Developed to Reduce Motorcycle Accident Deaths in India

बीआईटी सिंदरी के छात्रों का इनोवेटिव स्टार्टअप वेलम हेलमेट सड़क हादसो में बनेगा जीवन रक्षक

सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। भारत में सड़क हादसों से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बाइक से हो रही दुर्घटनाओं के कारण

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 3 March 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
बीआईटी सिंदरी के छात्रों का इनोवेटिव स्टार्टअप वेलम हेलमेट सड़क हादसो में बनेगा जीवन रक्षक

सिंदरी, प्रतिनिधि। भारत में सड़क हादसों से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बाइक से हो रही दुर्घटनाओं के कारण मौतों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इनमें अधिकांश मौतें बाइक चालकों के हेलमेट नही पहनने के कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने के लिए बीआईटी सिंदरी के प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सय्यद अदनान अहमद ने अपने टीम के साथ एक क्रांतिकारी तकनीक स्मार्ट हेलमेट विकसित की है। स्मार्ट हेलमेट न केवल सिर को गंभीर चोटों से बचाएगा। बल्कि हादसा होते ही स्वचालित रूप से एंबुलेंस, परिजनों और अस्पतालों को सूचित करेगा। जिससे त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सकेगी। टीम लीडर अदनान अहमद ने बताया कि इस इनोवेटिव हेलमेट डिवाइस को स्टार्टअप वेलम के तहत विकसित किया गया है। हेलमेट में अत्याधुनिक सेंसर और जीपीएस लगे हैं। जो दुर्घटना की स्थिति का तुरंत पता लगाते हैं। हादसा होते ही यह डिवाइस 5 किलोमीटर की दायरे में मौजूद एंबुलेंस, परिजनो और नजदीकी अस्पतालों को अलर्ट भेज देती है। जिससे घायलों को शीघ्र चिकित्सा सहायता मिल सके। अदनान अहमद कहते हैं कि विशेषज्ञों का मानना है कि दुर्घटना के पहले एक घंटे (गोल्डेन आवर) में उचित इलाज मिलने से घायलों की जान बचाई जा सकती है। वेलम का स्मार्ट हेलमेट रियल टाईम लोकेशन और ट्रेफिक अपडेट भी साझा करता है। जिससे एंबुलेंस तेजी से मौके पर पहुंच सके। अदनान अहमद की टीम में दर्शी जैन (बीबीए), विवेक तिवारी (सीएसई), हर्ष कुमार (मेकेनिकल) तथा मनोसर झा (ईसीई) शामिल हैं। बीआईटी सिंदरी के इनोवेशन और इनक्यूवेशन सेंटर ने इस स्टार्टअप वेलम को निबंधित किया है। निदेशक डॉ पंकज राय ने इस स्टार्टअप के तकनीक पर कहा कि हमारे छात्रों का यह पहल टेक्नालॉजी और उद्यमिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी। वेलम को इनक्यूवेशन सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर प्रकाश कुमार और मेंटर अयाज अहमद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। जिससे सड़क हादसों में घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके और अनमोल जीवन बचाए जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।