Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSaraswati Vidya Mandir Celebrates Mahavir Jayanti with Reverence
सरस्वती विद्या मंदिर सिन्दरी में भगवान महावीर की जयंती मनी
सिंदरी में सरस्वती विद्या मंदिर में भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदना से हुई। डॉ भास्कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 11 April 2025 05:30 AM

सिंदरी। सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में बुधवार को भगवान महावीर की जयंती मनाई गई। मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार पाठक, डॉ भास्कर झा, कार्यक्रम प्रमुख सत्येंद्र तिवारी, जयंती प्रमुख श्वेता कुमारी के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था। दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भगवान महावीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। डॉ भास्कर झा ने कहा भगवान महावीर सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। छात्रा टिया एवं स्नेह ने भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच संचालन बहन आरती के द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।