आन्दोलनरत सीमा कुमारी का सीएचसी के टीम ने किया स्वास्थ्य जांच
अलकडीहा में उम्र विवाद के चलते नौकरी से हटाई गई सीमा कुमारी की भूख हड़ताल 16वें दिन भी जारी है। चिकित्सकों की टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की। सीमा के समर्थन में संयुक्त मोर्चा खड़ा हो गया है। बीसीकेयू...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। उम्र विवाद को लेकर नौकरी से बैठाई गई सीमा कुमारी का गोलक डीह कार्यालय के समीप कार्मिक भूख हड़ताल 16 वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। चासनाला सीएचसी की एक टीम चिकित्सक की टीम पहुंची। कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठी सीमा कुमारी का टीम ने स्वास्थ्य जांच किया। पूछे जाने पर चिकित्सकों ने कहा कि हम लोग चासनाला चिकित्सा प्रभारी डॉ. मिहिर कुमार के आदेश पर यहां आए हैं। और सीमा कुमारी का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन का जांच किया गया है। टीम में डॉ. टी चटर्जी, शैलेंद्र कुमार, सीएचओ अजीत चौधरी आदि के अलावे सीमा के परिजन भी मौजूद थे। बताते हैं कि सीमा के समर्थन में संयुक्त मोर्चा खड़ा है। इधर 25 अप्रैल से लोदना क्षेत्र और बस्ताकोला क्षेत्र का ट्रांसपोर्टिंग एवं डिस्पैच ठप करने का निर्णय बीसीकेयू ने लिया है। नेताओं का कहना है कि सीमा को पिता के मृत्यु के बदले में कुइयां कोलियरी में प्रोविजनल नियोजन मिला था। 17 महीने काम करने के बाद प्रबंधन द्वारा उम्र विवाद का हवाला देकर काम से बैठा दिया गया है। इसलिए पुनः सीमा को काम पर रखा जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।