फुलारीटांड़ में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
बाघमारा के फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले स्व. टार्जन चौहान के 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार चौहान का शव सोमवार की शाम घर में फंदे से लटकता मिला। मृतक की मां ने दरवाजा खोला तो बेटे को लटका हुआ...

बाघमारा, प्रतिनिधि फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन के बगल स्थित हड़कूप भट्ठा निवासी स्व. टार्जन चौहान का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार चौहान सोमवार की शाम अपने आवास में फंदे से लटकता मिला। संजीत चौहान का शव देख घर परिवार के चीख पुकार से आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इधर सूचना पाकर मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अपने कब्जे में लेकर परिजनों से घटना के बाबत जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई। बताया जाता है कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच 5.30 बजे के आसपास मृतक की मां मीता देवी घर पहुंची तो घर का दरवाजा सटा हुआ था। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो अपने बेटे को दुपट्टे के सहारे घर के छत पर लगे लोहे के एंगल में लटका हुआ था। बेटे के लटकते देख मीता देवी चिल्लाने लगी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि संजीत फंदे से लटका था। संजीत दैनिक मजदूरी करता था और कुंवारा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।