अभिभावक से दुर्व्यवहार करने पर लिपिक हिरासत में
पश्चिमी टुंडी मनियाडीह के दलुगौड़ा नावाटांड़ स्थित एकलव्य विद्यालय का मामला घटना की सूचना

टुंडी, प्रतिनिधि। पश्चिमी टुंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र के दलुगौड़ा नवाटांड़ गांव स्थित एकलव्य विद्यालय में नामांकन की जानकारी लेने पहुंचे आदिवासी युवक से विद्यालय के लिपिक ने अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में पीड़ित बंदोजोर गांव के साहेबराम टुडू ने मनियाडीह पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लिपिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि एकलव्य विद्यालय में नामांकन चल रहा है। इसी बात की जानकारी लेने के लिए बंदोजोर गांव का युवक साहेबराम टुडू स्कूल पहुंचा। इस बीच उक्त लिपिक व साहेबराम टुडू के बीच कहासुनी हो गई। आदिवासी युवक का आरोप है कि उक्त लिपिक ने जातिसूचक गालियां देकर स्कूल परिसर से बाहर जाने व अभद्र व्यवहार किया। युवक ने तत्काल टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से बात कर क्लर्क से बातचीत करानी चाही तो लिपिक और भड़क गया। युवक ने तत्काल स्कूल में विधायक से आने का आग्रह किया। इधर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी स्कूल पहुंच गई। विधायक स्कूल पहुंचकर उक्त युवक की आपबीती सुनी व स्कूल के शिक्षकों से मिलकर बातचीत की। इधर कार्यकर्ताओं ने लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने पर अड़े गए। फिर मनियाडीह थाना में आवेदन दिया गया। पुलिस ने उक्त आरोपी लिपिक को पूछताछ के लिए थाना लाई है। शनिवार को पुलिसिया जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।