कतरास क्षेत्र में तीन जगहों पर हुई मारपीट में दो मामले में केस दर्ज, एक आरोपी गया जेल
घायल भाजपा नेता प्रिंस शर्मा से मिले विधायक शत्रुघ्न महतो घायल भाजपा नेता प्रिंस शर्मा से मिले विधायक शत्रुघ्न महतो घायल भाजपा नेता प्रिंस शर्मा स

कतरास। कतरास थाना क्षेत्र में रविवार को तीन अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट में पुलिस ने दो मामलों में एफआइआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया है। बता दें कि कतरास मस्जिद पट्टी में मेडिकल दुकानदार सिराज अंसारी व भाजपा नेता प्रिंस शर्मा के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा कतरास थाना में दी गयी लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस ने अलग अलग मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में दुकानदार सिराज अंसारी को पुलिस ने जेल भेज दिया। रविवार को पैसे के लेन देने को लेकर मेडिकल दुकान में मारपीट की घटना घटी थी।
जिसमें भाजपा नेता प्रिंस शर्मा का सिर फट गया था। घायल प्रिंस ने कहा कि पूरा देश में ऑन लाइन तथा पेटीएम से पैसा लिया जा रहा है, लेकिन इस दुकान में ऑन लाइन पैसा नहीं लिया गया, जिसको लेकर उनके साथ मारपीट की गयी है। इधर राजबाड़ी रोड में चिरंजीत प्रमाणिक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर मारपीट, छेड़खानी व घर में घुसकर लूटपाट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विकास महतो व प्रकाश महतो खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दूसरी ओर पतराकुल्ही में दो पक्षों के बीच हुए खूनी हिंसक झड़प के मामले में अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस फर्द बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। रविवार को पतराकुल्ही में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इधर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा के घायल होने की सूचना पाकर विधायक शत्रुघ्न महतो सहित उनके समर्थक उनके आवास पहुंच हाल चाल लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।