कांड्रा में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक दूसरे पर लगाया आरोप
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि अपर कांड्रा निवासी रंजन कुमार मंडल ने अपने पड़ोसियों पर मां और भाभी के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत क

सिंदरी। अपर कांड्रा निवासी रंजन कुमार मंडल ने अपने पड़ोसियों पर मां और भाभी के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस को दिए शिकायत में रंजन ने कहा है कि पडोस के रहने वाले सुभाष मंडल, दिजोपद मंडल, प्राण मंडल और अनाथ मंडल ने हमारे पानी का पाइप लाइन को उखाड़ रहे थे। तभी मां ओर भाभी ने पुछा कि पाइप क्यो उखाड़ रहे हो। तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मां के साथ धक्का मुक्की किया। वही भाभी के साथ दुर्व्यवहार किया। आवेदन भी मिला है। जांच पड़ताल कर आगे की कारवाई की जाएगी। वही सुभाष मंडल का कहा कि कांड्रा मंडल बस्ती में नाली बन रहा है। उसी दरम्यान पाइप लाइन उखड़ गया तो दो पक्षों में बकझक हो रही थी। मैं समझाने गया तो रंजन मंडल ने पीछे से लाठी से सिर पर वार कर घायल कर दिया। गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने कहा मामला संज्ञान में आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।