Violent Incident at Katras Revenue Office Threats and Destruction कतरास हटिया में राजस्व वसूली कार्यालय में तोड़फोड़, रशीद फाड़ा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Incident at Katras Revenue Office Threats and Destruction

कतरास हटिया में राजस्व वसूली कार्यालय में तोड़फोड़, रशीद फाड़ा

कतरास बाजार के हटिया में नगर निगम के राजस्व कार्यालय में दुखन महतो ने गाली गलौज करते हुए रशीद फाड़ दिया और कुर्सी-टेबल तोड़ दिए। गणेश महतो ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के बाद राजस्व वसूली...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
कतरास हटिया में राजस्व वसूली कार्यालय में तोड़फोड़, रशीद फाड़ा

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास बाजार के हटिया में नगर निगम के राजस्व की वसूली कार्यालय के अंदर घुसकर दुखन महतो के द्वारा गाली गलौज करते हुए कटा हुआ रशीद फाड़ दिया गया एवं कुर्सी-टेबल तोड़ दिया गया। घटना की लिखित शिकायत गुरूवार को कतरास थाना में राजस्व वसूली करने वाले गणेश महतो ने दी है। श्री महतो ने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम वह निगम के राजस्व वसूली का रशीद काट रहे थे। इसी दौरान राजबाड़ी रोड निवासी दुखन महतो वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि गोली मार देगें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि हटिया में निगम के रशीद काटने का कार्य में लगभग एक दर्जन लोग जुड़े हुए हैं, जिससे उसका घर चलता है। इस घटना के बाद निगम के राजस्व वसूली करने के लिए रशीद काटने के कार्य में लगे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इस हटिया से निगम को सालाना लगभग 19 लाख का राजस्व प्राप्त होता है। पुलिस लिखित शिकायत के आलोक में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।