Wedding Season Starts After Kharmas Amid Rising Costs in Dhanbad सोना से शहनाई तक महंगाई की मार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWedding Season Starts After Kharmas Amid Rising Costs in Dhanbad

सोना से शहनाई तक महंगाई की मार

धनबाद में खरमास समाप्त होने के बाद शादी का मौसम फिर से शुरू हो गया है। महंगाई के कारण शादी का खर्च औसतन 20 प्रतिशत बढ़ गया है। सोने, कैटरिंग और डेकोरेशन के दाम बढ़ गए हैं। परिवार अब अपने बजट में बदलाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
सोना से शहनाई तक महंगाई की मार

धनबाद, प्रमुख संवाददाता खरमास समाप्त होने के बाद शादी-ब्याह का मौसम सोमवार से एक बार फिर शुरू हो गया है। महंगाई की मार ने इस सीजन में शादियों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सोना से लेकर शहनाई तक महंगी हो गई है। शादी का खर्च औसतन 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है। लाइटिंग से कैटरिंग तक हर चीज की कीमत में उछाल है।

शादी ब्याह में सोना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दुल्हन के लिए लोग काफी मात्रा में सोना खरीदते हैं। एक महीने पहले धनबाद के सर्राफा बाजार में सोना 85,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से मिल रहा था। अब यह 89,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर चुका है। सोना का रेट बढ़ने से गहनों की खरीदारी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। ज्वेलर्स का कहना है कि इसका असर बिक्री पर पड़ रहा है। बढ़ती कीमतों की वजह से ग्राहक नए गहने खरीदने की बजाय पुराने गहनों को री-डिजाइन कराने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

कैटरिंग और डेकोरेशन भी महंगा

कैटरिंग कारोबारियों के मुताबिक मजदूरी महंगी होने से खाना परोसने से लेकर कुक तक का खर्च काफी बढ़ गया है। पहले जहां 300 से 1200 रुपए प्रति थाली खर्च आता था। अब यह बढ़कर 400 से 1500 रुपए हो गया है। डेकोरेशन का खर्च में भी वृद्धि हुई है। सजावट का खर्च 15 से 25 प्रतिशत बढ़ गया है। टेंट, लाइटिंग और डीजे की सेवाएं भी अब महंगी हो चुकी हैं।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की कीमतें भी बढ़ीं

इस बार नॉर्मल फोटो शूट और वीडियोग्राफी का खर्च 40 से 50 हजार रुपए से शुरू होकर डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच रहा है। इसमें ड्रोन कैमरा, एलईडी स्क्रीन, प्री-वेडिंग शूट और टीजर शामिल हैं। फोटोग्राफरों का कहना है कि तकनीक और गुणवत्ता के साथ मांग तो बढ़ी है, लेकिन लागत भी बढ़ चुकी है। इसके लिए चीजें महंगी हो गई हैं।

बजट पर पड़ रहा असर

शादी की तैयारियों में जुटे परिवारों को अब पुराने बजट में फेरबदल करना पड़ रहा है। लोग सुविधाएं सीमित कर खर्च कम करने की कोशिश कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि महंगाई के बावजूद मांग बनी हुई है, लेकिन ग्राहक अब पहले से ज्यादा सोच-समझकर खर्च कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।