Workshop on Biomedical Waste Management Held at Dhanbad Medical College Hospital बायो मेडिकल वेस्ट से होनेवाले इंफेक्शन से बचाव की जानकारी दी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWorkshop on Biomedical Waste Management Held at Dhanbad Medical College Hospital

बायो मेडिकल वेस्ट से होनेवाले इंफेक्शन से बचाव की जानकारी दी

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें डॉ डीपी भूषण और डॉ डीके गिंदोरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को बायो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 27 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
बायो मेडिकल वेस्ट से होनेवाले इंफेक्शन से बचाव की जानकारी दी

धनबाद, संवाददाता हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी एसएनएमएमसीएच (धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल) और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से सोमवार को बायो मेडिकल वेस्ट से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसएनएमएमसीएच के हड्डी रोग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण व अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया थे। मौके पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ सुजीत तिवारी द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट पर लिखी किताब का भी विमोचन किया गया। प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने वेस्ट से होनेवाले इंफेक्शन की जानकारी डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को दी। इंफेक्शन कंट्रोल्ड नर्सेस को बायो मेडिकल वेस्ट के साथ कोविड के संक्रमण से बचने की जानकारी दी।

डॉ यूके ओझा ने जूनियर इंट्रेंस को बायो मेडिकल वेस्ट के ऑडिट संबंधी प्रशिक्षण दिया। मुख्य वक्ता डॉ ऋषभ कुमार राणा पीएसएम डिपार्टमेंट, आउटब्रेक और इंफेक्शन से सबंधित जानकारी दी। माइक्रो बायोलॉजी विभाग के डॉ सुजीत कुमार (मुख्य प्रशिक्षक) बायो मेडिकल डिपार्टमेंट ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की पूरी जानकारी दी। मौके पर महताब अहमद, सावित्री मोदी, बिजली कुमारी, श्यामा प्रसाद, राकेश दास मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।