Dumka Employees Demand MSP and Retirement Age Increase in Rally तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाली ध्यान आकर्षण रैली, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDumka Employees Demand MSP and Retirement Age Increase in Rally

तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाली ध्यान आकर्षण रैली

दुमका में झारोटेफ के बैनर तले कर्मचारियों ने ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन किया। रैली में बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें शिक्षकों के लिए एमएसपी, सेवानिवृत्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 23 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाली ध्यान आकर्षण रैली

दुमका। दुमका जिला झारोटेफ के बैनर तले बुधवार को दुमका प्रखंड में कर्मचारी ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन विद्यानंद झा की अगवाई में किया गया। यह रैली एसपी कॉलेज से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय तक हुई और प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर रैली में शामिल सभी कर्मचारियों ने बीडीओ दुमका के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में मुख्य रूप से शिक्षकों के लिए एमएसपी, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़कर 62 साल करने और शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने आदि मांग शामिल हैं। मांग पत्र सौंपने वालों में प्रदेश समन्वयक निवास रजक, अजीत कुमार, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव शिवाकांत त्रिपाठी त्रिपाठी, नवीन कुमार गुप्ता, भास्कर मिश्रा, दिलीप कुमार दास, कौशल कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, सनातन सोरेन, चंदन नंदी, अमन कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में सरकारी कर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।