मसलिया में पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु कार्यशाला
मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया के प्रखंड सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशा
मसलिया। मसलिया के प्रखंड सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ अजफर हसनैन, अंचलाधिकारी रंजन यादव, जिला स्रोत व्यक्ति राम जीवन आहीरी द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जानकारी दिया गया कि मसलिया प्रखंड के हारोरायडीह पंचायत में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का पायलट ऑडिट का शुरूआत किया जाना है। सामाजिक अंकेक्षण दल के जिला स्रोत व्यक्ति राम जीवन आहड़ी एवं क्षेत्र समन्वयक जीवन कुमार नन्दी द्वारा जानकारी दिया गया कि पंचायत हारोरायडीह में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 308 लाभार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा।
सामाजिक अंकेक्षण में लाभुकों को 20 मई को एक स्थल में एकत्रित कर अंकेक्षण दल के द्वारा भौतिक सत्यापन, मौखिक सत्यापन, दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा एवं उसके साथ साथ ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा। और आगे इसका संबंधित रिपोर्ट प्रखंड, जिला, राज्य स्तरीय जनसुनवाई में शामिल किया जाएगा।मौके पर सोशल ऑडिट यूनिट, जेएसएलपीएस के बीपीएम नवीन श्रीवास्तव, हाड़ोरायडीह के मुखिया प्रियंका हेंब्रम, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, सहिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।