लैम्प्स निर्माण कार्य में मनमानी की आरोप लगाते हुए कार्य को ग्रामीणों कराया बंद
मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत में 500 एमटी गोदाम निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्राम प्रधान हरिनारायण पंडित ने बताया कि गोदाम अनाबादी जमीन पर बन रहा है, जिससे आंगनबाड़ी भवन के लिए जगह...

दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत के गूंदलिया मौजा खाता संख्या 22 के प्लाट संख्या 608 में बन रहे 500 एमटी गोदाम निर्माण की जमीन को लेकर ग्रामीणों ने मनमानी तरीके से कार्य कराने पर विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया है। जिसके बाद अंचल कार्यालय से अंचल निरीक्षक व आमीन ने जगह की नापी कर दोबारा ले आउट कराकर निर्माण कराने की बात कही है। गूंदलिया गांव के ग्राम प्रधान हरिनारायण पंडित ने बताया कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से गोदाम का निर्माण अनाबादी जमीन पर बनना है। इस जगह को चिह्नित कर भूमि सत्यापन भी भेजा गया है। लेम्प्स का गौदाम बनने के पूर्व यहां आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन ग्रामीणों ने कर रखा है। तरीके से बनाया जाय तो एक तरफ गोदाम व दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केंद्र भी बन सकता है, लेकिन गांव के लेम्प्स प्रबंधक मनमानी करते हुए जमीन के बीचोबीच ले आउट कराकर ट्रेंच कटवा रहा है। अगर बीच मे गोदाम बन जाता है तो बाकी बचे जमीन पर कुछ नहीं बन पाएगा। सारा जमीन ही खत्म हो जाएगा। आगे बताया कि एक तरफ अगर गोदाम बनवाया जाय तो आने वाले समय में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का जगह बचा रहेगा। इस बात पर काम करा रहे लैम्प्स प्रबंधक अजित मण्डल अड़ गए उनका कहना था कि जहां ले आउट हो चुका है उसी स्थान पर गोदाम बनेगा। अंत में अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार ने जगह की दोबारा मापी कराई और कहा कि बन रहे भवन की दिशा को बदल दिया जाए। इस पर ग्रामीण राजी हो गए। ग्रामीणों ने एतराज जताते हुए कहा कि अब तक प्राकलन का बोर्ड तक नहीं लगाया है। और न ही विभागीय संवेदक व कनीय अभियंता ही पहुंचे हैं। जब तक वे सब कार्यस्थल पर प्राकलन नहीं लेकर आते काम बंद ही रहेगा। वहीं पंचायत के मुखिया वीरेन किस्कु ने बताया कि लैम्प्स गोदाम पूरे पंचायत के लिए बन रहा है न कि गूंदलिया मौजा के लिए अगर वह स्थान विवादित है तो पंचायत भवन के पास भी जमीन है वहां बनवाया जाए इससे पंचायत के सभी गांवों के किसानों को भी धान बिक्रय करने में सोहलियत होगी। मौके पर ग्राम प्रधान हरि नारायण पंडित, महादेव कुमार,रफीक आलम, अर्जुन पंडित,लाल चरण पंडित, मनजीत कुमार पंडित, सफल चंद्र मंडल,निमाई चंद्र पंडित,उज्जवल मंडल, सुफल मंडल,सुभाष चंद्र पंडित,राज किशोर पंडित,उत्तम कुमार पंडित,कमल कांत पंडित, रंजीत कुमार पंडित,आशीष कुमार पंडित,समीर कुमार मंडल,नंदलाल पंडित,थुलु राय,राजेश राय,दीपक कुमार मंडल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।