Chhaya Kumari Triumphs in UPSC Exam Honored by Shanti Niwas High School सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता: छाया, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsChhaya Kumari Triumphs in UPSC Exam Honored by Shanti Niwas High School

सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता: छाया

फोटो आनंद एक: यूपीएससी में सफल छाया कुमारी को सम्मानित करते सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय, स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रोशना और अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 28 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य  और समर्पण की होती है आवश्यकता: छाया

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित शांति निवास हाई स्कूल परिवार ने अपने विद्यालय की छात्रा रह चुकी छाया कुमारी के भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि छाया कुमारी ने कहा कि सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण का होना अति आवश्यक है। बकौल छाया वह 14 वर्षों के बाद फिर से स्कूल पहुंची है। स्कूल आकर अच्छा लग रहा है । यहां आने के बाद कई यादें उसके दिलों दिमाग में ताजा हो गईं। विद्यालय के शिक्षकों ने जो मार्गदर्शन दिया उसकी बदौलत और मेहनत कर अपने सपने को पूरा करने में सफल रही।छाया ने कहा कि जब हम किसी लक्ष्य के लिए संघर्ष करते हैं तो हमें याद रखना चाहिए कि हमारा आत्मविश्वास और मेहनत ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमने यूपीएससी की परीक्षा पांचवीं बार में सफलता हासिल की है। चार बार हमें असफलता मिली थी। उसके बाद भी वह असफलता से नहीं घबराई। अपना लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करती रही। उसी का परिणाम रहा कि वह अपने मां-पिता के सपनों को पूरा करने में सफल रही। मौके पर छाया के पिता सुनील दुबे, विनोद पाल, सिस्टर लिंडा थॉमस, सिस्टर करुणा दरमन, सिकंदर खान, ओम प्रकाश शर्मा, प्रिंस पांडेय, राम विनय तिवारी, प्रेमचंद कुमार, अश्विनी कुमार द्विवेदी, रंजीत कुमार, अनीता करकट्टा, वर्षा बाखला, सोनल पांडेय, गीता कुमारी, स्वाति तिग्गा, सिस्टर ज्योति, शंभू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। उधर स्कूल के विद्यार्थी भी छाया को अपने साथ देखकर खुश थे।

सफलता में स्कूल के साथ मां-पिता का बड़ा योगदान: एसडीओ

मौके पर सदर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि शांति निवास विद्यालय अपने नाम के अनुरूप हर समय, हर पल बिना आवाज के बच्चों की सफलता के लिए काम कर रही है। विद्यालय के संघर्षों का परिणाम है कि विद्यालय से दो-दो बच्चे यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि किसी की सफलता में मां-बाप और गुरु का बहुत बड़ा योगदान होता है। छाया के माता-पिता ने जो संघर्ष किया है उस संघर्ष को ध्यान में रखकर अपने और उनके सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर देश की सबसे बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आपकी यह एक बड़ी उपलब्धि है, आपकी उड़ान अभी शुरू हुई है। सर्विस में सेवा मायने नहीं रखता है, मायने रखता है आप अपने सेवा के दौरान अंतिम व्यक्ति तक अपनी छाया बनेगी, ऐसी हमारी उम्मीद है।

छाया ने गढ़वा का नाम रोशन किया: अलखनाथ

जिला पब्लिक स्कूल समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि छाया ने सफलता हासिल कर पूरे देश के मानचित्र पर गढ़वा को लाने का काम किया है। उसके पीछे माता-पिता के साथ विद्यालय और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। नम्रता कुमारी के बाद छाया कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल और गढ़वा का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। विद्यालय समिति के सदस्य प्रोफेसर उमेश सहाय ने कहा कि आप प्रशासनिक कार्य के दौरान आदर्श प्रस्तुत करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।