Illegal LPG Gas Warehouses Shifted from Urban to Rural Areas in Garhwa एसडीओ के सख्त आदेश के बाद दो गैस गोदाम शहर से ग्रामीण क्षेत्र में हुए शिफ्ट, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIllegal LPG Gas Warehouses Shifted from Urban to Rural Areas in Garhwa

एसडीओ के सख्त आदेश के बाद दो गैस गोदाम शहर से ग्रामीण क्षेत्र में हुए शिफ्ट

हिन्दुस्तान असर गढ़वा शहरी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चल रहे तीन एलपीजी गैस गोदामों में से दो गैस गोदाम ग्रामीण क्षेत्र में शिफ्ट हो गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 11 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
एसडीओ के सख्त आदेश के बाद दो गैस गोदाम शहर से ग्रामीण क्षेत्र में हुए शिफ्ट

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा शहरी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चल रहे तीन एलपीजी गैस गोदामों में से दो गैस गोदाम ग्रामीण क्षेत्र में शिफ्ट हो गए हैं। एसडीओ संजय कुमार ने गुरुवार को गढ़वा नगर परिषद के प्रशासक सुशील कुमार और संबंधित कर्मियों को साथ लेकर उक्त तीनों गैस गोदाम परिसरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पता चला कि कचहरी रोड स्थित भारद्वाज भारत गैस एजेंसी के गोदाम को पूरी तरह खाली कराकर ग्रामीण क्षेत्र में शिफ्ट करा दिया गया है। वहीं ओबरा के पते पर पंजीकृत ग्रामीण गैस वितरक मां दुर्गा एचपी एजेंसी के गोदाम को ओबरा में ही शिफ्ट कर दिया गया है। पहले यह गैस गोदाम रंका मोड और टंडवा पुल के बीच घने वाणिज्यिक क्षेत्र में अवस्थित था। दोनों एजेंसियों के संचालकों ने बताया कि एसडीओ का दूसरा नोटिस मिलने के तुरंत बाद उन्होंने स्थानांतरण की उक्त कार्रवाई कर ली थी। पिछले 30 मार्च को हिन्दुस्तान में शहर के बीच से गैस गोदाम को शिफ्ट किया जाए शीर्षक से लोगों के साथ किया गया संवाद प्रकाशित हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।