Red Day Celebration at BP DAV Public School Energy Enthusiasm and Creativity लाल रंग ऊर्जा, उत्साह और प्रेम का प्रतीक है: इंद्राणी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRed Day Celebration at BP DAV Public School Energy Enthusiasm and Creativity

लाल रंग ऊर्जा, उत्साह और प्रेम का प्रतीक है: इंद्राणी

गढ़वा के बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया में शनिवार को रेड डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंद्राणी केसरी ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों ने लाल रंग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
लाल रंग ऊर्जा, उत्साह और प्रेम का प्रतीक है: इंद्राणी

गढ़वा, प्रतिनिधि। बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया में शनिवार को रेड डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल की ट्रस्टी इंद्राणी केसरी थीं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के अलावा अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि इंद्राणी ने संबोधित करते हुए कहा कि लाल रंग ऊर्जा, उत्साह और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उस दौरान उन्हें लाल रंग और उसके विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। एलकेजी और यूकेजी के छात्रों ने आहा टमाटर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा एक के छात्रों ने रेड डे इस द कलर ऑफ द डे नृत्य से सबका ध्यान आकर्षित किया। कक्षा दो के छात्रों ने फैंसी ड्रेस के साथ छंद एक्ट प्रस्तुत किया। उसके अलावा कक्षा एक के छात्रों ने इचक दाना बिचक दाना गाने पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को लाल रंग और उसके विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना था। मुख्य अतिथि इंद्राणी ने संबोधित करते हुए कहा कि रेड डे के अवसर पर स्कूल के छात्रों की प्रस्तुतियों ने बहुत प्रभावित किया। जिन उद्देश्यों को दृष्टिगत करते हुए उनके ससुर पारस नाथ केशरी ने डीएवी के लिए भूमि दान किया था उन उद्देश्यों की पूर्ति होता हुआ देख कर बेहद संतोष की अनुभति हो रही है। मौके पर ईडीपी समूह की प्रभारी शिक्षिका नेहा केसरी, दिव्या कुमारी, अदिति गुप्ता, शिक्षक डॉ शम्भु कुमार तिवारी,अमियो मुखर्जी, नेहा केसरी, अदिति गुप्ता, आशीष रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।