श्रीरामनवमी को लेकर रूट में किया गया फेरबदल
गढ़वा शहर में रामनवमी जुलूस के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने वाहन रूट में बदलाव किया है। चिनियां मोड़ से रामलला मंदिर तक सभी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। विभिन्न मार्गों से आने...

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने रामनवमी जुलूस के मद्देनजर रविवार को गढ़वा शहर में बड़ी और छोटी गाड़ियों के रूट में बदलाव किया है। विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जुलूस को देखते हुए चिनियां मोड़-रंका मोड- मझिआंव मोड़ बस स्टैंड- स्टेशन रोड व रामलला मंदिर तक सभी छोटी व बड़ी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि रेहला की ओर से आने वाली वाहनों को बीएनटी मोड़ से मझिआंव और बेलचम्पा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। उसी तरह डाल्टनगंज से गढ़वा की ओर आने वाली वाहन जिन्हें नगर ऊंटारी, उत्तरप्रदेश, छतीसगढ़ जाना है वैसी वाहन को हूर मोड़ से बाइपास पकड़ कर जाना होगा। वहीं वैसे वाहन जिसे पड़वा मोड़ होते हुए बिहार जाना है वह भी हूर मोड़ होते हुए बाइपास पकड़ बिहार की ओर जाएंगे। उसके अलावा नगर ऊंटारी की ओर से आने वाली बड़ी वाहन चिरौजिया मोड़ से बाइपास पकडेंगे व छोटी वाहन सदर अस्पताल तक जाएगी।
वहीं छतीसगढ़, रंका की ओर से आने वाली बड़ी वाहन बाइपास पकड़ लेंगे जबकि छोटी वाहन टंडवा मोड़ तक जाएगी । उसके अलावा कल्याणपुर ओवर ब्रिज के नीचे से कोई भी बड़ी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि मझिआंव- कांडी की ओर से आने वाहन मदरसा मैदान से आगे नहीं जाएगी। वहीं मदरसा रोड-रामासाहू स्कूल-फुटबॉल मैदान वाला रोड छोटी वाहनों के लिए खुली रहेगी। उसके अलावा मिनी बस स्टैंड-छठ घाट-बस स्टैंड जाने के लिए रोड सिर्फ छोटी वाहनों के लिए खुली रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।