शराब तस्करों समेत 11 गिरफ्तार,सात बाइक जब्त
नवादा में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। रविवार को गुप्त सूचना पर विभिन्न थानों में छापेमारी कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। कुल 963 लीटर देसी महुआ शराब और 7 बाइक जब्त की गई।...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब तस्करी, निर्माण व बिक्री के विरुद्ध जिले में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब तस्करों समेत 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुल 963 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त सात बाइक भी मौके से जब्त कर ली गयी। ताजा घटनाक्रम में अकबरपुर के पसियाकला से एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 60 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक जब्त कर ली गयी। वहीं गोविन्दपुर के तेतरिया में छापेमारी कर एक तस्कर को 150 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान तेतरिया गांव के बिलासी राजवंशी के बेटे विकास कुमार के रूप में की गयी। इधर, नगर थाने की पुलिस ने छोटी दरगाह में छापेमारी कर 08 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। वहीं परना डाबर के रमरायचक इलाके में छापेमारी कर 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी। मौके से एक चोरी की बाइक बरामद की गयी। सिरदला,मेसकौर व सीतामढ़ी से शराब बरामद पुलिस ने सिरदला,मेसकौर व सीतामढ़ी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी। सिरदला के कोसमातरी में छापेमारी कर पुलिस ने दो शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से 520 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। तीन बाइक भी शराब के साथ बरामद की गयी। मेसकौर पुलिस ने जवाहर नगर इलाके से 200 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। एक बाइक भी मौके से जब्त कर ली गयी। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सीतामढ़ी के लखौरा में छापेमारी कर पुलिस ने 05 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। एक तस्कर भी मौके से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।