चाकुलिया: खाड़देवली में 16 प्रहर हरि नाम संकीर्तन की धूम
चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। पुजारी अनादी दास ने पूजा अर्चना की, जिसमें गांव के लोग सुख और समृद्धि की कामना करते हुए शामिल हुए। संकीर्तन के...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत के खाड़देवली गांव में श्री श्री अखंड व्यापी हरिनाम संकीर्तन कमेटी के तत्वावधान में 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन की धूम मची है। विगत शनिवार को पुजारी अनादी दास ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूजा में गांव की महिला और पुरुषों ने पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद संकीर्तन शुरू हुआ। इससे गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण भगवान की भक्ति में डूबे हुए हैं। संकीर्तन सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कई संकीर्तन दलों द्वारा संकीर्तन प्रस्तुत किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को दधी महोत्सव के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन होगा। इस हरिनाम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मोंगराज, दिलीप मोंगराज, गुणाधर मोंगराज, मृत्युंजय मोंगराज, जगदीश मोंगराज, उपाध्यक्ष आशीष मोंगराज, उत्तम मोंगराज, सुभाष पात्र, नीलकंठ मोंगराज, सचिव अरुण मोंगराज, सोन्हाशीश मोंगराज, हराधन मोंगराज, अरुण मोंगराज, प्रणव मोंगराज, सुब्रत मोंगराज, सहसचिव दीपक मोंगराज, शीतल मोंगराज, सुकुमार मोंगराज, कोषाध्यक्ष दिवाकर मोंगराज, संजय मोंगराज, लक्ष्मी कांत मोंगराज, साधु चरण मोंगराज, आदित्य मोंगराज, मिथुन मोंगराज, लालटू मोंगराज, सूरज मोंगराज, दीपुन मोंगराज, मंटू मोंगराज, रंजीत मोंगराज, अभी मोंगराज, पिंटू मोंगराज, पापुन मोंगराज, सोनू पातर, सोनू मोंगराज, पीकू मोंगराज , छोटन मोंगराज, धनंजय मोंगराज, विद्या मोंगराज, आलोक मोंगराज, सीमंत मोंगराज, संजय मोंगराज, साधु चरण पातर, मानिक मोंगराज समेत अन्य जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।