चाकुलिया: जूनियर क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए 115 खिलाड़ियों की हुई नीलामी
चाकुलिया नगर पंचायत के केदार नाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में चाकुलिया जूनियर क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। 115 खिलाड़ियों में से 90 खिलाड़ियों को खरीदा...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित केदार नाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में शनिवार को सुपर स्टार क्लब के तत्वावधान में चाकुलिया जूनियर क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। यह प्रतियोगिता आगामी 15 अप्रैल से शुरू होगी। इस नीलामी में छह टीम के मालिकों ने 115 खिलाड़ियों की बोली लगाई। इनमें से 90 खिलाडियों को टीम के मालिकों ने खरीदा। टीम के मालिकों द्वारा सबसे ज्यादा बोली सपन कुमार महतो पर लगाई गई। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10000 रुपए नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 7000 रुपए नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के सुशांत सिंह चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का लीग मैच आगामी 15 अप्रैल से शुरू होगा। मौके पर सायमंस कुमार, अमरेश कुमार, आनंद सिंह, अंगद सिंह, राहुल देव सिंह ,हिमांशु दास, निकेत शर्मा, ओम तिवारी समेत अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।