एमजीएम थाना की रूहिडीह सीएचओ के साथ घटना के बाद महिला सीएचओ में डर का माहौल
गालूडीह में ज्योति कुमारी के साथ हुई घटना के बाद महिला सीएचओ में डर का माहौल है। केसरपुर की सीएचओ हीरा मुर्मू अब अपने पति के साथ काम करने आ रही हैं क्योंकि उन्हें अकेले आने में डर लग रहा है। उनका...
गालूडीह। एमजीएम थाना क्षेत्र के सीएचओ ज्योति कुमारी के साथ हुई घटना के बाद महिला सीएचओ में डर का माहौल है।अब केसरपुर आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ हीरा मुर्मू अब अपने पति मिहिर बास्के के साथ केसरपुर सेंटर आ रही है। डॉ हीरा मुर्मू ने ज्योति कुमारी के साथ हुई घटना से डरी और सहमी हुई है उनका कहना है कि मेरा सेंटर गुडा़झोर में है। उसके आस पास जंगल है केंद से 500 मीटर पर मुख्य सड़क सहित पुलिस कैंप है लेकिन केंद्र एकदम एकांत जगह में है। उन्होंने कहा कि अब दो तीन लोग आने से डर जैसा महसूस होता है इसलिए उन्होंने अपने साथ अपने पति मिहिर बास्के को सेंटर लाना शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।