उप विकास आयुक्त के आदेश पर प्रखंड सभागार में आयोजित हुई आवास एवं मनरेगा का पंचायतवार समीक्षा बैठक
बहरागोड़ा प्रखंड में आवास एवं मनरेगा योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गई। पाटपुर, गमारिया, राजलाबांध और कुमारडुबी पंचायतों में आवास पूर्णता खराब पाई गई। सचिवों और रोजगार सेवकों को 7-15 दिनों में सर्वे...
बहरागोड़ा।उप विकास आयुक्त के आदेश में बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में आवास एवं मनरेगा का पंचायतवार समीक्षा किया गया। जिसमें आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण में पाटपुर, गमारिया, राजलाबांध एवं कुमारडुबी पंचायत के आवास पूर्णता काफी खराब है। जिसमें पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि 7 दिनों के अंदर सर्वे का कार्य पूर्ण करें एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें। सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के अंदर सर्वे का कार्य पूर्ण कराते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें। आबुआ आवास योजना अंतर्गत 2023-24 जिस पंचायत का पूर्णता कम है उनको निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के अंदर पूर्ण करायें। साथ ही संबंधित कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि पूर्ण कराने के लिए आवश्यक सहयोग करेंगे। मनरेगा योजना अंतर्गत प्रति राजस्व गांव में कम से कम 05 योजना संचालित करने के लिए निर्देश दिया गया। पंचायतवार मानव दिवस का सृजन का समीक्षा किया गया एवं निर्देश दिया गया कि पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, आवास योजना के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा एवं जिला परिषद् परियोजना पदाधिकारी शीतल तिर्की, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।