डोमजुड़ी में संकीर्तन से पूरा गांव हुआ भक्तिमय
जादूगोड़ा के डोमजूड़ी गांव में मदन मोहन मंदिर कमिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन के तीसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हरिनाम संकीर्तन ने गांव को भक्तिमय बना...

जादूगोड़ा। नरवा पहाड़ से सटे डोमजूड़ी गांव में मदन मोहन मंदिर कमिटी की ओर से मदन मोहन मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन के आज तीसरे दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इधर हरिनाम संकीर्तन से पूरा गांव भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर चैतन्य महाप्रभु व भगवान श्री कृष्ण व उनकी मां की लीला को प्रदर्शित करती झाकियां लोगों को बरबस हरिनाम संकीर्तन की ओर खींच रही थी। इस हरिनाम संकीर्तन में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ मंदिर में उमड़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन मोहन मंदिर कमेटी की ओर से फणी भूषण दास, बबलू दास पतित पावन दास समेत समस्त ग्रामीण व युवाओं की भागीदारी रही। शनिवार को इस अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।