भूमिज युवा मंच निकालेगी बाइक रैली
25 अप्रैल को वीर शहीद गंगानारायण सिंह की जयंती के अवसर पर पोटका प्रखंड के ढेंगाम से मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में 1000 से अधिक भूमिज युवा मंच के कार्यकर्ता भाग लेंगे। रैली का समापन...

पोटका। भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगानारायण सिंह के जयंती के उपलक्ष्य पर आगामी 25 अप्रैल को आदिवासी भूमिज युवा मंच द्वारा विशाल मोटरसाइकिल रैली पोटका प्रखंड के ढेंगाम से निकाली जाएगी जिसका समापन खड़ियासाई में होगा। इस मोटरसाइकिल रैली में 1000 से अधिक भूमिज युवा मंच के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस रैली की तैयारी को लेकर भूमिज युवा मंच की बैठक मंगलवार को चाकड़ी गांव मे सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन सरदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के उपरांत मनोरंजन सरदार ने बताया कि मोटरसाइकिल जुलूस में भाग लेने को लेकर भूमिज समाज के युवाओं में काफी उत्साह है चाकड़ी गाँव से 100 मोटरसाइकिल में 200 से अधिक भूमिज समाज के युवा इस जुलूस में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि ढेंगाम में जुलूस को विधायक संजीव सरदार झंडा दिखा रवाना करेंगे जिसके उपरांत हरिणा,कैरासाई,हल्दीपोखर, रोलागुटु,हाता, तिरिलडीह,बड़ा बांदुआ,पोडा भूमरी होते यह जुलूस पोटका चौक पहुंच खड़ियासाई में वीर शहीद गंगानारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस का समापन होगा। बैठक में शिवजन सरदार, शिवा सरदार, विनन्द सरदार, राजमोहन सरदार, विश्वनाथ सरदार, बीरबल सरदार, दर्शनलाल सरदार, टेल्को सरदार, आनन्द सरदार, राकेश सरदार, राजबल्लभ सरदार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।