गजानन फेरो कंपनी में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में गजानंद फेरो कंपनी के स्थाई मजदूर बाबू सामद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सोमवार सुबह मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन...

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गजानंद फेरो कंपनी में रविवार की देर रात एक स्थाई मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी सोमवार सुबह में उस समय हुई जब कंपनी के गार्ड में युवक को फांसी के फंदे से लटके देखा। इसकी जानकारी कंपनी के प्रबंधक को दिया ।प्रबंधक ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पहले शव का पंचनामा किया, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया ,लेकिन अनुमंडल अस्पताल में परिजन के नहीं पहुंचने के कारण अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। युवक की पहचान उड़ीसा राज्य के जाजपुर जिला निवासी बाबू सामद 22 वर्ष के रूप में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।