14-Year-Old Student Dies in Road Accident Villagers Protest and Block NH-23 भरनो में आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्र के शव के साथ किया प्रदर्शन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla News14-Year-Old Student Dies in Road Accident Villagers Protest and Block NH-23

भरनो में आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्र के शव के साथ किया प्रदर्शन

भरनो के एनएच-23 पर कुसुम्बाहा मोड़ के पास पिकअप की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र विवेक लोहरा की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। उन्होंने प्रशासन से 10 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 12 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
भरनो में आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्र के शव के साथ किया प्रदर्शन

भरनो, प्रतिनिधि। जिले के भरनो थाना क्षेत्र में एनएच-23 पर कुसुम्बाहा मोड़ के पास पिकअप के चपेट में आने से 14 वर्षीय स्कूली छात्र विवेक लोहरा की दर्दनाक मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव को अस्पताल से लाकर सड़क जाम कर दिया। जिससे गुमला-रांची एनएच-23 पर करीब एक परिचालन बाधित रही। पंचायत के मुखिया जयराम उरांव और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। जिससे सड़क के दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई। सड़क सूचना पर थानेदार कंचन प्रजापति और सीओ कार्यालय के कर्मचारी बलराम भगत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीओ की ओर से मृतक के अंतिम संस्कार के परिजनों को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा,एक सदस्य को सरकारी नौकरी और अबुआ आवास देने की मांग की गई। प्रशासन द्वारा पीडित परिवार को मदद करने केआश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

भरनो पलमा से गुमला तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क बना रही आरकेडी कंपनी की लापरवाही के चलते क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर कोई उचित सूचना बोर्ड या इंडिकेशन नहीं लगाए गए हैं। जिससे राहगीर भ्रमित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते कंपनी पर कार्रवाई करते हुए सड़क पर आवश्यक संकेतक और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराए जाएं। अन्यथा भविष्य में आंदोलन तेज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।