चैनपुर में रामनवमी को लेकर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू
चैनपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में रामनवमी पर्व पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ। जशपुर से आई कीर्तन मंडली ने भक्तों को भजनों से झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान भव्य भंडारे का आयोजन भी...

चैनपुर। प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर में रामनवमी पर्व पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ । इसमें चैनपुर और आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। जशपुर से आई कीर्तन मंडली की मधुर भजन प्रस्तुति ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंदिर परिसर हरे राम हरे कृष्णा के जयकारों से गूंज उठा और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। ग्राम पुरोहित ने बताया कि हरि कीर्तन और हवन से गांव में सुख-शांति बनी रहती है और यह आयोजन भगवान के प्रति भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।