भरनो में स्कूल के सामने 15 दिनों से खुले गड्ढे से हादसे का खतरा
भरनो के बालक मध्य विद्यालय के सामने पिछले 15 दिनों से दो बड़े गड्ढे खुदे हुए हैं, जो बच्चों और राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पेयजल विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और गड्ढे...

भरनो। प्रखंड मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय भरनो के सामने पिछले 15 दिनों से दो बड़े गड्ढे खुदे हुए हैं। जिन्हें अब तक भरा नहीं गया है। ये गड्ढे सड़क के किनारे इस तरह से बने हैं कि राहगीरों और स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा पेयजल विभाग द्वारा खुदवाया गया है,लेकिन कार्य के बाद उसे यथास्थिति में नहीं लाया गया। स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं और पास से ही राहगीरों को मोड़ लेकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और जल्द से जल्द गड्ढे भरने की मांग की है। वहीं मामले को लेकर विभाग के जूनियर इंजीनियररितेश ने बताया कि काम पूरा हो चुका है और अगले दो-तीन दिनों में गड्ढे भर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।