District Coordination Meeting Led by DC Karn Satyarthi Reviews Progress in Health Education and Welfare Schemes डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की मैराथन बैठक, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDistrict Coordination Meeting Led by DC Karn Satyarthi Reviews Progress in Health Education and Welfare Schemes

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की मैराथन बैठक

विभागीय कार्यों की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश विभागीय कार्यों की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश विभागीय कार्यों की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश विभा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 15 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की मैराथन बैठक

गुमला, प्रतिनिधि । चंदाली स्थित समाहरणालय सभागार में डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की मैराथन बैठक आयोजित हुई। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कल्याण, कृषि,आवास, मनरेगा व पशुपालन सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।डीसी ने पेयजल, स्वास्थ्य और आवास योजनाओं समेत सभी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता,समर्पण और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के गांवों में प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया। सिकल सेल एनीमिया जांच अभियान की समीक्षा करते हुए डीसी ने समाहरणालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराई और मई के अंत तक जिले के सभी नागरिकों की जांच पूरी करने का निर्देश दिया।

डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने,पोषण ट्रैकर की 100प्रतिशत इंट्री, छात्रवृत्ति योजनाओं में सभी योग्य विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने, स्कूल भवनों की मरम्मत और पीएम आवास योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में डीडीसी, आईटीडीए निदेशक, एसी, डीआरडीए डायरेक्टर, सीएस, डीईओ-डीएसई सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।