Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsFree Consultation Camp for Cleft Lip and Palate on April 21 in Ghaghra
ऑपरेशन स्माइल के लिए 21 को लगेगा शिविर
घाघरा में 21 अप्रैल को जन्मजात कटे ओठ व तालु वाले शिशुओं के लिए निःशुल्क पहचान और परामर्श शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर पंचायत भवन बनारी में होगा, जिसमें ऑपरेशन स्माइल द्वारा इलाज, दवा, भोजन और आवास...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 14 April 2025 01:35 AM

घाघरा। 21 अप्रैल को जन्मजात कटे ओठ व तालु वाले शिशुओं और सभी उम्र के लोगों के लिए विशुनपुर के पंचायत भवन बनारी में निःशुल्क पहचान और परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान द्वारा आयोजित इस शिविर में ऑपरेशन स्माइल द्वारा इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। जिसमें ऑपरेशन, दवा, भोजन और आवास सभी निःशुल्क होंगे। शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक चलेगा। इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 9110119844 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।