चैनपुर में होलिका दहन स्थल पर कब्जे का जताया विरोध
फोटो नं.12 चैनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हिंदू धर्मावलंबी। फोटो नं.12 चैनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हिंदू धर्मावलंबी।फोटो नं.12 चैनपुर थाना मे

चैनपुर,प्रतिनिधि। चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय के पीपल चौक के समीप स्थित पारंपरिक होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जे के प्रयास को लेकर हिंदू समुदाय ने विरोध जताया और संजय खलखो के खिलाफ चैनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को संजय खलखो ने इस स्थल को अपनी जमीन बताते हुए अंचल प्रशासन के माध्यम से कब्जा करने की कोशिश की। जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया। इस घटना क्रम के विरोध में दुर्गा मंदिर परिसर में आपात बैठक आयोजित की गई। जहां समाज के बुजुर्गों और अन्य गणमान्य लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की। बैठक में कहा गया कि यह स्थल पीढ़ियों से होलिका दहन के लिए समर्पित है और समय-समय पर यहां धार्मिक आयोजन भी होते हैं। इसलिए इस पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा हिंदू समुदाय की आस्था पर आघात है। समुदाय के लोगों ने एसडीओ, सीओ और थाना प्रभारी से धार्मिक स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।