Illegal Sand Mining Threatens Bridge Stability Over D Koyal River सिसई में अवैध बालू खनन से द.कोयल नदी के पुल का मंडरा रहा खतरा , Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsIllegal Sand Mining Threatens Bridge Stability Over D Koyal River

सिसई में अवैध बालू खनन से द.कोयल नदी के पुल का मंडरा रहा खतरा

सिसई थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के कारण द.कोयल नदी पर बने पुल की संरचना कमजोर हो रही है। बालू माफिया दिन-रात नदी घाटों से बालू का उत्खनन कर रहे हैं, जिससे पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रुक गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 23 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
सिसई में अवैध बालू खनन से द.कोयल नदी के पुल का मंडरा रहा खतरा

सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन से द.कोयल नदी पर बने पुल का अस्तित्व संकट में पड़ गया है। पिछले कई दिनों से दिन-रात बालू माफिया खुलेआम नदी घाटों और पुल के नीचे से बालू का उत्खनन कर रहे हैं। इससे पुल की संरचना कमजोर हो रही है। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। सिसई क्षेत्र के कोयल नदी घाट, मुरगू घाट और अन्य स्थानों से रोजाना 10 से 15 ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। इस कारण कंस नदी में बने पुल के पिलर दबने से भारी वाहनों का आवागमन रुक चुका है और लोग डाईवर्सन से आवाजाही कर रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन की निष्क्रियता के कारएा अब यह समस्या गंभीर हो गई है। उपायुक्त और जिला खनन विभाग के आदेश पर एक माह पहले छापामारी की गई थी, लेकिन इसके बाद भी बालू माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बालू माफिया शाम छह बजे से लेकर देर रात तक और सुबह पांच बजे से लेकर 11 बजे तक नदी घाटों से बालू का उत्खनन करते हैं,। जिससे पुल का अस्तित्व खतरे में है। प्रशासन ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की,तो यह समस्या और भी विकट हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।