रुद्रपुर में चोरों ने दो घरों से सात बकरियां चुराईं
फोटो 7 रूद्रपुर के पीडित ग्रामीण। फोटो 7 रूद्रपुर के पीडित ग्रामीण।फोटो 7 रूद्रपुर के पीडित ग्रामीण।फोटो 7 रूद्रपुर के पीडित ग्रामीण।फोटो 7 रूद्रपुर क

जारी। गोविंदपुर पंचायत के रुद्रपुर गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों से सात बकरियां चोरी कर लीं। एब्रीन केरकेट्टा और इग्नासियुस केरकेट्टा ने बताया कि उन्होंने शाम को बकरियों को घर के अंदर बांधा था लेकिन रात में चोरों ने दरवाजा तोड़कर बकरियां चुरा लीं। एब्रीन की छह और इग्नासियुस की एक बकरी चोरी हो गई। ग्रामीणों के अनुसार इलाके में लगातार बकरी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है,लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि बकरियों की चोरी से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वहीं गांव के लोग अपने स्तर पर भी चोरों का सुराग लगाने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।