Three Homes Burgled in Godda Village Fear Grips Residents एक रात में तीन घरों में हुई चोरी , दीवार काटकर घुसे चोर, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsThree Homes Burgled in Godda Village Fear Grips Residents

एक रात में तीन घरों में हुई चोरी , दीवार काटकर घुसे चोर

गोड्डा जिले के छोटी बक्सरा और बलियाकित्ता गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी हुई। चोरों ने दीवार काटकर रविंद्र यादव और मंदी पूर्वे के घरों में प्रवेश किया और लगभग 3 लाख की नकदी और सोने के जेवरात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 25 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
एक रात में तीन घरों में हुई चोरी , दीवार काटकर घुसे चोर

गोड्डा। गोड्डा जिला के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव छोटी बक्सरा व बलियाकित्ता गांव में चोरों के द्वारा एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । चोरों के द्वारा बलियाकित्ता गांव के रविंद्र यादव व छोटी बक्सरा गांव के मंदी पूर्वे के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । बताया जा रहा है की चोरों के द्वारा घर का दीवार काटकर चोरी की गई है । चोरों ने बलियाकित्ता गांव के घर में रविंद्र यादव के घर में दीवार काटकर प्रवेश किया तथा शादी के लिए रखा नकदी सहित सोने के जेवरात पर हाथ फेर दिया । वहीं मंदी पूर्वे के यहां बोरिंग कराने को लेकर तकरीबन 1 लाख नकदी रखी गई थी , जिसपर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया । इस नकदी को चावल के ड्रम में रखा गया था , जिसको चोरों ने वहां से निकाल लिया । वहीं बलियाकित्ता गांव में ही रविंद्र यादव से सटे घर में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया । जानकारी के अनुसार चोरी के दौरान घर में कोई नही था , सभी लोग घर से बाहर गए थे । इसी का फायदा चोरों ने उठाया और आसानी से सभी घरों में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । एक ही रात में गांव में तीन तीन घरों में हुए इस चोरी की घटना से पूरे गांव के लोगों में डर का माहौल है और लोग इस बारे में लगातार बात कर रहे है । ग्रामीण का मानना है की गांव में चोरों का गिरोह काम कर रहा था जिस कारण तीन घरों में एक साथ प्रवेश किया तथा तकरीबन 3 लाख की रकम पर हाथ फेर दिया ।

घटना की जांच में पहुंचे एसडीपीओ व थाना प्रभारी

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व मोतिया ओपी के प्रभारी महावीर मंडित भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित लोगों से और आसपास के लोगों से पूरी जानकारी ली । बता दे की एक रात में तीन घरों में हुई चोरी की इस घटना से पूरे गांव में डर का माहोल है और सभी अचंभित है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।