Annual Ram Rajya Puja Festival Begins in Bagodar Celebrating Tradition and Community पूजनोत्सव के दूसरे दिन श्रीराम परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAnnual Ram Rajya Puja Festival Begins in Bagodar Celebrating Tradition and Community

पूजनोत्सव के दूसरे दिन श्रीराम परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बगोदर के चौथा गांव में वार्षिक राम राज्य पूजनोत्सव की शुरुआत अधिवास पूजा के साथ हुई। मंदिर में श्रीराम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है और मेले में विभिन्न दुकानें और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 13 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
पूजनोत्सव के दूसरे दिन श्रीराम परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बगोदर। बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चौथा गांव में मनाए जानेवाले वार्षिक राम राज्य पूजनोत्सव अधिवास पूजा के साथ शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर मंदिर में स्थापित किए गए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम परिवार की शनिवार को दूसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूजनोत्सव के आयोजन से गांव में चहल-पहल का माहौल है। श्रीराम सहित अन्य देवी- देवताओं की पूजा-आराधना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटने लगी है। मौके पर आयोजित मेला में तरह-तरह की दुकानें सज गई है। मनोरंजन के लिए छोटे-बड़े झूले भी सजे हुए हैं। जिसका लुत्फ लोगों के द्वारा उठाया जा रहा है। बताया जाता है कि राम राज्य पूजनोत्सव सह मेला का आयोजन यहां लंबे समय से होता आ रहा है। 1952 में इसकी शुरुआत हुई थी और तब से लगातार पूजनोत्सव होता आ रहा है। रविवार को पूरे दिन मेला लगा रहेगा। इस मौके पर हवन भी आयोजित होगा। प्रतिमा विसर्जन के साथ सोमवार को पूजनोत्सव सह मेला का समापन होगा। पूजनोत्सव सह मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में पूजा कमेटी के लोगों के अलावा गणमान्य लोग जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।