बाइक और कार की टक्कर में एक घायल
गांडेय में कन्हाईडीह गांव के पास बाइक और कार की टक्कर में 25 वर्षीय संतोष दास घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह और फिर धनबाद रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। संतोष दास अपने...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अहिल्यापुर मुख्य मार्ग स्थित गांडेय थाना क्षेत्र के कन्हाईडीह गांव के पास बुधवार देर रात बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के चरकमारा गांव निवासी 25 वर्षीय संतोष दास के रुप में की गई है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गिरिडीह और गिरिडीह से धनबाद रेफर कर दिया गया है। वर्तमान समय में घायल युवक का इलाज धनबाद के एक अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार संतोष दास अपने घर से बाइक के द्वारा अपना ससुराल अहिल्यापुर जा रहा था। दूसरी ओर एक कार अहिल्यापुर से मधुपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में कन्याईडीह मोड़ के पास तीखे मोड़ के कारण कार और बाइक में टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर गांडेय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए गांडेय सीएचसी भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।