फ्लैग मार्च निकाल अफवाह फैलानेवालों को चेताया
बिरनी पुलिस ने लेवरा, माखमरगो, पलौंजिया बाजार आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। बीडीओ फणीश्वर रजवार ने शांतिपूर्वक ईद और रामनवमी मनाने की अपील की। एसडीपीओ धनन्जय राम ने अफवाह फैलानेवालों पर...

बिरनी, प्रतिनिधि। गुरुवार को प्रखण्ड के लेवरा, माखमरगो, पलौंजिया बाजार, कुबरी मोड़, झरखी, भरकट्टा आदि क्षेत्रों में बिरनी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल शांतिपूर्वक ईद एवं रामनवमी मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बीडीओ फणीश्वर रजवार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द के साथ अपने-अपने त्योहार को एक-दूसरे के साथ मिलकर मनाएं। वहीं एसडीपीओ धनन्जय राम ने कहा कि अफवाह फैलानेवाले एवं असामाजिक तत्वों की खैर नहीं होग। उन्होंने कहा कि मौहाल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। इसलिए अफवाह फैलाने से बचें। वहीं थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि यदि कोई संदिग्ध किस्म के व्यक्ति मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दें। किसी भी प्रकार का सूचना व्हाट्सएप पर आता है तो उसे बिना सोचे समझे फॉरवर्ड नहीं करें। यदि किसी को कुछ शक होता है तो वह सूचना मुझे दें और कोई भी सूचना हो तो मेरे से अवश्य सत्यापित करें। इस दौरान भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, एसआई देवानन्द कुमार, एएसआई शम्भू सिंह, एएसआई चरवा मिंज, महिला पुलिस एवं जैप के जवान एवं चौकीदार समेत दर्जनों सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।