Campaign Against Child Marriage Launched at Rajdaha Dham on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCampaign Against Child Marriage Launched at Rajdaha Dham on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ

बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर सरिया के राजदाह धाम में बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जस्ट राइट्स फार चिल्ड्रेन अलायंस के सहयोग से पुजारियों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 1 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ

सरिया। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर जस्ट राइट्स फार चिल्ड्रेन अलायंस के सहयोग से बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह द्वारा सरिया के राजदाह धाम में बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी ली गई। इस दौरान पुजारियों ने भी अपने स्तर से समाज में बाल विवाह के विरुद्ध संदेश देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजदाहा धाम मंदिर के पुजारी पंडित गोपाल शास्त्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाया तथा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में मंदिरों से समाज को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करने का कार्य करेंगे।

बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार, ने भी बाल विवाह पर प्रकाश डाला। कहा कि संस्थान इसे खत्म करने के लिए काम कर रहा है। धार्मिक स्थलों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था के सामुदायिक कार्यकर्ता भागीरथी देवी, उदय कुमार सोनी एवं मंदिर के अध्यक्ष सुरेश भारती एवं अन्य सभी पुजारियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों सहयोग सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।