Electricity Billing Controversy in Giridih Unusual High Bills Shock Residents बिजली की आंख मिचौनी शुरू, बिल 1 लाख के पार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsElectricity Billing Controversy in Giridih Unusual High Bills Shock Residents

बिजली की आंख मिचौनी शुरू, बिल 1 लाख के पार

गिरिडीह में गर्मी के मौसम में बिजली विभाग ने अनियमित बिजली बिल भेजने से लोगों को परेशान किया है। महेशलुंडी-करहरबारी के करीब 40 लोगों को असामान्य रूप से उच्च बिल मिले हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 14 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
बिजली की आंख मिचौनी शुरू, बिल 1 लाख के पार

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गरमी का सीजन शुरू होने के साथ ही बिजली ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिन में तो बिजली ठीक ठाक रहती है लेकिन रात में विभिन्न कारणों से लोगों को परेशान करती रहती है। हालांकि लोगों को हर साल इससे दो चार होना पड़ता है लेकिन इस बार तो बिजली विभाग अनियमित बिजली बिल भेजकर लोगों को और ज्यादा परेशान कर रहा है। शहर से सटे सदर प्रखण्ड के महेशलुंडी-करहरबारी के लोगों को बिजली के बिल ने जोरदार झटका दिया है। इन गांवों के लगभग चालीस लोगों को उटपटांग रूप से बिजली के बिल भेजे गए हैं। उनमें भी पच्चीस लोगों के बिल अस्सी हजार से लेकर एक लाख से भी अधिक है। हालांकि शुरूआती तौर पर इसे बिजली विभाग की लापरवाही मानी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, महेशलुंडी-करहरबारी के ऊर्जा मित्र निजी कारणों से छुट्टी पर थे। इसी बीच विभाग ने किसी दूसरे ऊर्जा मित्र या सुपरवाइजर को इन गांवों के बिजली बिल निकालने को अधिकृत कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसी नए ऊर्जा मित्र या सुपरवाईजर ने उनके घरों में जाकर मीटर को चेक नहीं किया और अपने दफ्तर में बैठे बैठे ही लोगों का बिल निकाल कर उनको भेज दिया। उपभोक्ताओं ने जब मोबाइल में मैसेज देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। अपने ऊर्जा मित्र से बात करने पर पता चला कि इस तरह का मामला है। मानसिक रूप से परेशान हो चुके उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार के द्वारा विभाग को टारगेट दिया गया है कि कुछ लोगों से इतना ज्यादा बिल वसूल लिया जाए कि उससे बाकी लोगों को सब्सिडी दी जा सके। वहीं कार्यपालक अभियंता प्रतोष कुमार ने कहा इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर कुछ अनियमितता बरती गई है तो जांच की जाएगी। कोई व्यक्ति दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। उनका मीटर जांचा जाएगा और जो सही बिल होगा, उपभोक्ताओं को वही देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।