पांच के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी
गिरिडीह में नगर थाना में अनिता देवी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज की प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों ने अनिता के बेटे गोलू सिंह के साथ बजरंग चौक पर मारपीट की और बाद में उनके...

गिरिडीह। नगर थाना में पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी बरमसिया निवासी अनिता देवी पति जयराम सिंह की शिकायत पर दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में करबला रोड निवासी पियूष यादव, टिपू यादव व अनीस यादव एवं अरगाघाट निवासी रति यादव व करण सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में अनिता ने कहा है कि बजरंग चौक में उसके बेटे गोलू सिंह के साथ आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट एवं गाली-गलौज की है। मारपीट के बाद सभी आरोपी उसके घर आ गये और दरवाजा तोड़ने लगे। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।