Gandey Police Recover Eloping Couple from Chennai Consent for Marriage Granted फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGandey Police Recover Eloping Couple from Chennai Consent for Marriage Granted

फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद

गांडेय थाना क्षेत्र के गांवों से फरार प्रेमी जोड़े को गांडेय पुलिस ने चेन्नई से बरामद किया। दोनों ने थाना में आपसी रजामंदी से एक साथ रहने की बात कही। 18 अप्रैल को दोनों प्रेमी युगल ने थाने में आकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 19 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के गांवों से पिछले सप्ताह फरार हुए प्रेमी जोड़ा को गांडेय पुलिस ने चेन्नई से बरामद कर लिया है। दोनों बालिग प्रेमी जोड़े ने थाना में पूछताछ के क्रम में आपसी रजामंदी से साथ जाने और एक साथ रहने की बात कही। थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों प्रेमी युगल के निकाह के लिए परिजन लेकर घर चले गए। बता दें कि गांडेय थाना क्षेत्र के दो अलग - अलग गांवों के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 11 अप्रैल को दोनों प्रेमी युगल घर से चले गए। दोनों के परिजन काफी खोजबीन की मगर दोनों नहीं मिले। 12 अप्रैल को प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों ने गांडेय थाना में सनहा दर्ज कराया। आवेदन मिलने पर गांडेय पुलिस तकनीक का सहारा लेकर दोनों की तलाश शुरू की। प्रेमी युगल का लोकेशन चेन्नई मिला। गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने फरार प्रेमी युगल से बातचीत करके गांडेय थाना बुलाया। दोनों प्रेमी युगल 18 अप्रैल को गांडेय थाना पहुंचे और एक साथ रहने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।