Jharkhand Teachers Union Protests Against Government s Decision to Abolish TGT and PGT Posts शिक्षकों के स्वीकृत पद समाप्ति एवं वेतनमान घटाने का हुआ विरोध, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand Teachers Union Protests Against Government s Decision to Abolish TGT and PGT Posts

शिक्षकों के स्वीकृत पद समाप्ति एवं वेतनमान घटाने का हुआ विरोध

गिरिडीह में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक में सरकार के द्वारा टीजीटी-पीजीटी के 8900 पदों को मरणशील घोषित करने का विरोध किया गया। राजेंद्र प्रसाद ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 10 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों के स्वीकृत पद समाप्ति एवं वेतनमान घटाने का हुआ विरोध

गिरिडीह, प्रतिनिधि। पुराने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय झंडा मैदान के समीप शिक्षक संगठन समन्वय समिति की बैठक बुधवार शाम झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें झारखंड मंत्री परिषद द्वारा टीजीटी के 8650 एवं पीजीटी के 250 कुल 8900 बचे रिक्त एवं स्वीकृत पद को मरणशील घोषित करने का विरोध किया गया। बताया गया कि अब उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी की बहाली न होकर माध्यमिक आचार्य पद पर बहाली की जायेगी। साथ ही वेतनमान लेवल 7 एवं लेवल 8 पर जो बहाली होती थी अब लेवल 6 पर होगी। जिससे नई नियुक्तियों में शिक्षकों का वेतन घट जाएगा। इसके पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक की नियुक्ति होती थी, उसे बंद कर सहायक आचार्य की नियुक्ति करने का निर्णय लिया और वेतनमान भी घटा दिया गया। अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंत्रि परिषद के उक्त निर्णय को झारखंड सरकार अविलंब वापस ले अन्यथा पूरे शिक्षक संगठन के विरोध को झेलना पड़ेगा। साथ ही सहायक शिक्षक, स्नातक शिक्षक एवं स्नातकोतर प्रशिक्षित शिक्षक की बहाली प्रारंभ करें। झारखंड लोक सेवा आयोग की बहाली में शिक्षकों को पूर्व की भांति सम्मिलित होने का अवसर देने की मांग की। कहा कि वर्तमान समय में विद्यालयों की संख्या बढ़ी है। सरकार को नए-नए पदों का सृजन करना चाहिए, लेकिन सरकार उल्टे पूर्व के स्वीकृत पद को ही समाप्त कर रही है।

बैठक का संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के राजेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राथमिक शिक्षक संघ के आनंद शंकर ने किया। बैठक में ऋषिकांत सिन्हा, घनश्याम गोस्वामी, केदार प्रसाद यादव, रविकांत चौधरी, सत्यनारायण वर्मा, बम शंकर प्रसाद सिंह, विकास सिन्हा, मीरा रजक, नूतन शर्मा, कुमारी सीमा मौर्य, रूपा कुमारी, रेणु कुमारी, मालालता मुर्मू, कार्तिक प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार, मो नौशाद समां, युगल किशोर पंडित, विपिन कुमार, उमेश प्रसाद चौधरी, दीपक कुमार, राजीव रंजन पाण्डेय, बलवंत सिंह, केसरी नंदन, निवास चौधरी, अवधेश कुमार यादव, राज नारायण वर्मा सहित कई शिक्षक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।