आज आठ मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाएंगी कल्पना
गांडेय के झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बेंगाबाद प्रखंड परिसर से आठ यूनिट मोबाइल मेडिकल वैन को रवाना किया। इन वैन का मुख्य उद्देश्य गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज ग्रामीण इलाकों में...

बेंगाबाद। गांडेय के झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड परिसर से आठ यूनिट मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी। मेडिकल वैन के माध्यम से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना मुख्य लक्ष्य है। बतला दें कि गांडेय विधायक आगमन को लेकर यहां व्यापक तैयारी की गई है। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किष्कु टाइगर ने इसकी जानकारी दी। डीडीसी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का लिया जायजा
बेंगाबाद मे गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के आगमन को लोकर डीडीसी स्मृता कुमारी, सीएस शिव प्रसाद मिश्रा ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जायजा लिया, और प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ़ सफाई सहित मोबाइल मेडिकल वैन की रवानगी कार्यक्रम की तैयारी का भी जायजा लिया। प्रखंड परिसर मे बंद पड़े वाटर एटीएम को शीघ्र चालू कराने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर सीओ प्रियंका प्रियदर्शी भी उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।