ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
डुमरी में रामनवमी के उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से अहम स्थानों की निगरानी की जा रही है। डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में...

डुमरी। रामनवमी शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय व मुस्तैद है। अखाड़ा मिलन स्थलों व उसके रुट मार्ग की निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है। उच्च अधिकारियों के निर्देश एवं डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद की मॉनिटरिंग में डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार अपने अपने थाना क्षेत्र में रामनवमी उल्लास के वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए पूरी तन्मयता से जुटे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील स्थान रंगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, रोशनाटुंडा, खेतको, करमाटोंगरी, असनासिंघा, इसरी बाजार तथा अन्य सभी स्थानों पर ड्रोन से मॉनिटरिंग की गई। जुलूस रुट के अगल बगल की छतों पर रखे गए ईंट आदि को हटवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।