Tragic Road Accident Claims Life of Young Man in Bagodar Family Devastated गोरहर में सड़क दुर्घटना में बगोदर के युवक की मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man in Bagodar Family Devastated

गोरहर में सड़क दुर्घटना में बगोदर के युवक की मौत

बगोदर में शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में रवि राणा की मौत हो गई। वह हजारीबाग से लौटते समय बाइक पर सवार थे। दुर्घटना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। विधायक नागेन्द्र महतो और अन्य स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 6 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
गोरहर में सड़क दुर्घटना में बगोदर के युवक की मौत

बगोदर, प्रतिनिधि। नेशनल हाइवे के गोरहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई सड़क दुर्घटना में बगोदर थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रवि राणा है तथा वह मुंडरो पंचायत अंतर्गत पीराटांड़ का रहनेवाला था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हजारीबाग में पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार दोपहर में शव गांव पहुंचा तब पत्नी और बच्चों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की आंखें भी छलक रही थी। इधर, घटना की सूचना मिलने पर विधायक नागेन्द्र महतो गांव पहुंचे एवं पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुखिया बंधन महतो ने भी घटना को दुखद बताया है। उन्होंने बताया कि रवि राणा बाइक पर सवार होकर हजारीबाग से लौट रहा था। इसी बीच नेशनल हाइवे सिक्स लेन निर्माण कार्य के लिए बनाए गए डायवर्सन से बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है। चूंकि जहां पर घटना हुई थी वहां रोड निर्माण कार्य के कारण डायवर्सन बना हुआ था। वे देर रात बरही अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। बताया जाता है कि वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटी और एक बेटा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। शव आने पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज सिंह, कुंजलाल महतो, लखन मंडल, सुखदेव चौधरी, कन्हाई महतो, हेमलाल सिंह आदि भी पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाने गांव पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।