बगोदर के बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बगोदर के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में एक अनोखा बाल मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल लगाए। हस्तकला और घरेलू वस्तुओं की...

बगोदर। बगोदर के हरिहरधाम रोड स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बाल मेला का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा आयोजित बाल मेला वास्तव में अनोखा था, जहां बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को देखने का लोगों को अवसर मिला। इस दौरान जहां बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई वहीं खाने-पीने के लिए तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें आइस्क्रीम, गोल गप्पे, मीठा से लेकर तरह-तरह के फास्ट-फूड की बिक्री बच्चों के द्वारा की जा रही थी। बच्चों के द्वारा ही तरह-तरह के व्यंजनों को तैयार किया जा रहा था और बाजार की तरह मौके पर पहुंचे अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों के द्वारा उसकी खरीदारी कर व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा रहा था। इतना ही नहीं इस मौके पर बच्चों का हस्तकला भी देखने को मिला। बच्चों के द्वारा घरेलू उपयोग से लेकर साज-सज्जा की वस्तुएं भी बनाई गई थी और उसकी प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जा रही थी।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने बाल मेला की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्हें सीखने और सिखाने का भी अवसर मिलता है। प्रमुख आशा राज ने भी बाल मेला की प्रशंसा की। कहा कि बगोदर में इस स्कूल के द्वारा पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा एकल एवं सामूहिक डांस की भी प्रस्तुति की गई। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बिष्णु बिंद, सेक्रेटरी रंजीत कुमार, प्रिंसिपल डा निरुपमा सहित रंजीत कुमार, सुमित जायसवाल उर्फ मोनू, सुनील स्वर्णकार, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।