महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
बिरनी के एक गांव की महिला ने नागेश्वर यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि 22 मार्च को यादव उसे मोटरसाइकिल पर ईट भट्टा ले गया और वहां जोर जबर्दस्ती की। यादव ने आरोपों को बेबुनियाद बताया...

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के एक गांव की महिला ने बाराडीह निवासी नागेश्वर यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भरकट्टा ओपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि 22 मार्च की देर शाम को वह ईट बनाकर वापस लौट रही थी। तभी नागेश्वर यादव अपनी मोटरसाइकिल से आये और मुझे कहने लगे कि चलो तुमको घर पर छोड़ देंगे। जब मैं मोटरसाइकिल पर उन पर विश्वास करके बैठ गयी क्योंकि मैं उनको अच्छी तरह से पहचानती थी तब यादव मुझे अपनी मोटरसाइकिल से ईट भट्टा की ओर ले जाने लगे। तब मैं बोली कि आप मुझे किधर ले जा रहे हैं। बोलने के बाद भी मुझे वे ईट भट्टा पर ले गये जहां मेरे साथ उन्होंने जोर जबर्दस्ती की। हो हल्ला करने लगी तब यादव डर के मारे वहां से भाग निकला। वहीं दूसरी ओर नागेश्वर यादव ने बताया कि महिला द्वारा लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है। मैं गांव में प्रैक्टिस करता हूं। मेरा सभी घरों में आना जाना लगा रहता है। बाराडीह के सभी लोग मुझे पहचानते हैं। आज तक कोई आरोप नहीं है। 22 मार्च को मेरे से महिला की भेंट तक नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करे। मैं पुलिस को जांच में मदद करने को तैयार हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।