Advocates Council Submits 11-Point Memorandum for Judicial Accountability in Hazaribagh अधिवक्ता परिषद ने आयुक्त व उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAdvocates Council Submits 11-Point Memorandum for Judicial Accountability in Hazaribagh

अधिवक्ता परिषद ने आयुक्त व उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग में अधिवक्ता परिषद ने आयुक्त और उपायुक्त को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश से स्वतंत्र न्यायपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपील की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 24 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता परिषद ने आयुक्त व उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। अधिवक्ता परिषद, जिला इकाई हजारीबाग ने गुरुवार को उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त और उपायुक्त को 11 सूत्रीय मांग संबंधित ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि देश के स्वतंत्र न्यायपालिका और उसकी जवाबदेही तय करने के लिए राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश को अग्रसारित करने का आग्रह किया गया है। आग्रह पत्र में अनुरोध किया गया है कि एक नया कानून तत्काल लाया जाय ताकि नियुक्ति और न्यायिक आचरण निगरानी की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी तरीके से हो सके। इस मामले को लेकर आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 13 अप्रैल 2025 को आयोजित अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव की छाया प्रति के साथ ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ संतोष पांडेय, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, मंत्री वासुदेव राणा, कोषाध्यक्ष कपिलदेव राणा, जिला मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य कौशल कुमार ओझा, राजेश कुमार रंजन, अनुज कुमार पाठक, रामेश्वर प्रसाद, चांदनी कुमारी, सहोदर प्रसाद, रामदीन पासवान, अरविंद दास भुवनेश्वर गोप, राजेंद्र प्रसाद, भैया विवेक प्रियदर्शी, रवि दुबे आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।