चौपारण पहुंची रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा, विधायक ने किया स्वागत
चौपारण में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा पहुँची। विधायक मनोज कुमार यादव और अन्य नेताओं ने कलश पर फूल माला चढ़ाकर वीर अहीर शहीदों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अनिता...

चौपारण, प्रतिनिधि । अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा रविवार को चौपारण पहुंचा। इटखोरी से बरही जाने के क्रम में चौपारण में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक अकेला यादव, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, राजदेव यादव, विकास यादव, रामसेवक यादव आदि ने पवित्र रज कलश पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया गया। रज कलश में शामिल अनिता यादव कार्यक्रम प्रभारी झारखण्ड, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास यादव, बलवंत यादव कार्यकारी अध्यक्ष, किरण यादव राष्ट्रीय संयोजक, मीरा यादव महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष, आदि नेताओ को अंग वस्त्र देकर सम्मान कर उन वीर अहीर शहीदों को नमन किया।
जय यादव, जय माधव, यादव एकता जिंदाबाद, भारत माता की जयकार लगाते हुए रेजांगला रज कलश को बरही के लिए विदा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अनिता यादव ने बताया कि दूसरे चरण की शुरुवात झारखण्ड में 16 मई शुरू हुआ है। 18 मई को हजारीबाग होत्ते हुए इटखोरी, चौपारण फिर बरही पहुँचा। विधायक ने कहा कि अहीर रिजिमेंट का गठन होना चाहिए, क्योंकि देश के लिए चीन में यादव सेना ने ही चीनी सेना को शिकस्त दी थी और भारत की रक्षा के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया था। संकल्प के रूप में ये मिट्टी कलश आपके बीच पहुंचा है। मौके पर प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, शिवकुमार यादव, प्रकाश यादव, रंजीत यादव, मंटु यादव, दिनेश यादव, उमेश यादव, संजय यादव, राजेश यादव, अभकांत यादव, जग्गू यादव, कपिल यादव, मधु यादव, राजकुमार यादव, चंदन यादव, यदुनंदन यादव, परमेश्वर यादव, नवीन यादव, सुखदेव यादव, रामकिसुन यादव सहित अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।